· करोड़ों के बजट में बनी है मिशन इम्पॉसिबल 7| tom kroz

 

·        दुनियाभर के फैंस 'मिशन इम्पॉसिबल 7' देखने के लिए उत्साहित थे. अब जब ये रिलीज हो गई है तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक है.एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर इस फिल्म में टॉम क्रूज जबरदस्त स्टंट करते नजर आए हैं. यूं तो बहुत से दर्शकों की उम्मीदों पर ये फिल्म खरी नहीं उतरी, फिर भी इसे देखने सिनेमाघरों में लोग पहुंच रहे हैं.

 

·        61 साल के हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपने करियर के बेस्ट फेज में हैं. साल 2022 में अपनी फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने के अब टॉम अपनी हिट सीरीज मिशन इम्पॉसिबल के साथ वापस गए हैं. 'मिशन इम्पॉसिबल 7', 12 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का पूरा नाम 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' है. इस फिल्म को देखकर पता चलता है कि टॉम क्रूज हॉलीवुड सिनेमा के टॉप सुपरस्टार क्यों कहे जाते हैं.

 

·    करोड़ों के बजट में बनी है मिशन इम्पॉसिबल 7|

·        दुनियाभर के फैंस 'मिशन इम्पॉसिबल 7' देखने के लिए उत्साहित थे. अब जब ये रिलीज हो गई है तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक हैएक्शन और मिस्ट्री से भरपूर इस फिल्म में टॉम क्रूज जबरदस्त स्टंट करते नजर आए हैं. फिल्म में टॉम को मोटरबाइक लेकर पहाड़ से जम्प लगाते देखा जा सकता है. एक्टर ने बताया ये उनका अभी तक  का सबसे खतरनाक स्टंट है. वो बचपन से ये स्टंट करना चाहते थे. यूं तो बहुत से दर्शकों की उम्मीदों पर ये फिल्म खरी नहीं उतरी, फिर भी इसे देखने सिनेमाघरों में लोग पहुंच रहे हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें